
Sirmour Marriage of Two Brothers: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक ऐसी शादी की खबर सामने आई है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. यहां के शिलाई क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह रचाया है. ये शादी न सिर्फ इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. जहां कुछ लोग इसे एक साहसिक फैसला मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. ये शादी 12 से 14 जुलाई के बीच पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ संपन्न हुई. शादी में दोनों दूल्हे और दुल्हन स्टेज पर साथ नजर आए. ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और कैमरे की चमक के बीच गांववालों और रिश्तेदारों ने इस अनोखे विवाह को खूब सेलिब्रेट किया.
खास बात ये है कि तीनों नवविवाहित पढ़े-लिखे और अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक भाई जल शक्ति विभाग में काम करता है, तो दूसरा विदेश में नौकरी कर रहा है.
ये भी पढें: Uttar Pradesh: रामपुर में दूल्हे ने दुल्हन से शादी की रात प्रेगनेंसी टेस्ट करने को कहा, बुलाई गई पंचायत
दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी
सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे लोग "परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम" कह रहे हैं।
हिमाचल में बहुपतिप्रथा की वापसी !
एक दुल्हन, दो सगे पति - शादी का वीडियो हुआ वायरल
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में एक अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींचा… pic.twitter.com/h3hSKajg00
— आजाद फिरोज मंसूरी ASP (@Firojkh74200536) July 19, 2025
प्राचीन परंपरा के चलते हुई शादी
अब बात करते हैं उस परंपरा की जो इस शादी के पीछे है. हिमाचल के सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र में पहले एक महिला की शादी दो या अधिक भाइयों से करने की परंपरा थी. इसके पीछे मुख्य वजह थी जमीन और संपत्ति का विभाजन न होना, ताकि संयुक्त परिवार बना रहे और घर की जिम्मेदारियां मिल-बांटकर निभाई जा सकें. इस परंपरा को 'हाटी समाज' में 'उजला पक्ष' कहा जाता है. माना जाता है कि यह परंपरा महाभारत के पांडवों से प्रेरित है, जिन्होंने द्रौपदी से सामूहिक विवाह किया था.
हालांकि, आधुनिक दौर में इस परंपरा का चलन लगभग खत्म हो चुका था. 80 और 90 के दशक के बाद ऐसी शादियां ना के बराबर होती थीं. लेकिन शिलाई के थिंडो परिवार के इन भाइयों ने इसे फिर से जीवित कर सबको चौंका दिया है.
लड़की की सहमति पर उठे सवाल
इस शादी को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ इसे संस्कृति की वापसी कह रहे हैं तो कुछ इसे आज के समय में अस्वीकार्य मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “जब सब राजी-खुशी हैं, तो किसी को क्यों दिक्कत होनी चाहिए.” वहीं कुछ ने लड़की की सहमति पर सवाल उठाए.
इस अनोखी शादी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पुरानी परंपराएं फिर से लौट सकती हैं, या हमें उन्हें इतिहास का हिस्सा मानकर ही छोड़ देना चाहिए?