
पंढरपुर, महाराष्ट्र: पंढरपुर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहां हाईवे पर एक मिनी ट्रक और एक पिकअप वैन में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हुए है.शनिवार शाम को एक पिकअप वैन और मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई इस टक्कर में आठ लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी दुर्घटना रिकॉर्ड हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक वाहन सही दिशा में जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ से एक पिकअप वैन रॉन्ग साइड से मुड़ती है और कुछ ही पल में सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा जाती है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंदा, पिता और दो बच्चों की मौत
मिनी ट्रक और पिकअप वैन में आमने सामने टक्कर
महाराष्ट्र के पंढरपुर में पिकअप वैन और मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर, 8 लोग घायल, CCTV वीडियो हुआ वायरल#Maharastra #RoadAccident #ViralVideo pic.twitter.com/h3ZWqUHgG0
— Vistaar News (@VistaarNews) July 20, 2025
वाहन सवार लोगों को लगी जोरदार चोटें
घटना में शामिल दोनों वाहन बहुत तेज रफ्तार में नहीं थे, लेकिन अचानक हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने राहत कार्य में सहायता की और एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि की जा रही है.